भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की सबसे लग्ज़री ट्रेन महाराजा (पैलेस न व्हील्स) की तरह दक्षिण भारत में अब 'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" (Golden Chariot train) चलाने का फैसला लिया है.
 
पैलेस ऑन व्हील्स की दर्ज पर चलेगी ये ट्रेन
पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर दक्षिण भारत मे 'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" चलाने के लिए रेल मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार के साथ एक अनुबंध किया है. IRCTC और KSTDC (Karnataka State Tourism Development Corporation) के बीच हुए समझौत के तहत इस ट्रेन को चलाया जाएगा.
 
इस ट्रेन में होंगी कई सुविधाएं
18 कोच की 'गोल्डन चैरियेत" लग्ज़री ट्रेन में 44 गेस्ट रूम होंगे जिनमे 84 लोग एकसाथ यात्रा कर सकेंगे. ये भारत की सबसे लग्ज़री रेलगाड़ियों में से एक होगी. ये ट्रेन इतिहास, संस्कृति और वाइल्ड लाइफ से जुड़े दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराएगी.
 
मार्च 2020 में होगी इस ट्रेन की शुरूआत
'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" के जरिए कराई जा रही रेल यात्रा में गोवा से लेकर बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी जगहों को इस टूर में शामिल किया गया है. IRCTC
मार्च 2020 से इस ट्रेन की शुरुआत करेगा.
 
PM मोदी ने दिया लक्ष्य
रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी ने कहा कि सभी राज्यों के समक्ष प्रधानमंत्री ने आंतरिक टूरिज्म बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. रेलवे कोशिश करेगा कि भारत की इस बेहतरीन लग्ज़री ट्रेन 'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" का किराया लोगो की पहुँच में रहे.