IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग के टिप्स, सबसे पहले बुक होगा आपका रेलवे टिकट
भारतीय रेल (Indian Railways) के व्यस्त रूट पर रेलवे टिकट पाना आसान नहीं है और ज्यादातर लोगों की उम्मीद तत्काल कोटे के टिकट (Tatkal ticket) पर टिकी होती है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं. चूंकि तत्काल टिकट सीमित संख्या में होते हैं और उनकी मांग बहुत अधिक होती है, इसलिए इन टिकट की सफलतापूर्वक बुकिंग आसान नहीं है. लेकिन कुछ ट्रिक अपनाकर आप IRCTC पर आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं. आइए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में जानें-
भारतीय रेल (Indian Railways) के व्यस्त रूट पर रेलवे टिकट पाना आसान नहीं है और ज्यादातर लोगों की उम्मीद तत्काल कोटे के टिकट (Tatkal ticket) पर टिकी होती है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं. चूंकि तत्काल टिकट सीमित संख्या में होते हैं और उनकी मांग बहुत अधिक होती है, इसलिए इन टिकट की सफलतापूर्वक बुकिंग आसान नहीं है. लेकिन कुछ ट्रिक अपनाकर आप IRCTC पर आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं. आइए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में जानें-
1. मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल- जिन लोगों को यात्रा करनी है, उनका विवरण IRCTC की वेबसाइट पर पहले ही मास्टर लिस्ट के रूप में सेव कर लें. आप IRCTC एकाउंट के माई प्रोफाइल सेक्शन में यात्री सूची सेव कर सकते हैं. इससे आपको यात्रियों का विवरण भरने के लिए सिर्फ एक क्लिक की जरूरत रह जाएगी और आपका काफी समय बच जाएगा.
2. ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे- वैसे आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग को सबसे तेज विकल्प माना जाता है. लेकिन आप चाहें तो पेमेंट के लिए ऐसा विकल्प चुन सकते हैं जिसके लिए ओटीपी की जरूरत न हो. जैसे ई-वॉलेट, पेटीए या यूपीआई. इससे टिकट बुकिंग में देरी नहीं होगी.
3. इंटरनेट स्पीड- टिकट बुक करने से पहले हाईस्पीड इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें. स्पीड स्लो होने पर टिकट बुकिंग के दौरान एरर आ सकती है या पेमेंट फेल हो सकता है.
4. पर्याप्त अभ्यास कर लें- तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए स्पीड सबसे जरूरी है. इसलिए टिकट बुकिंग की अधिकतम तैयारी पहले से कर लें.
5. तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले लॉग इन करें और स्टेशन कोड तथा बर्थ का चुनाव पहले कर लें. इसके बाद तत्काल कोटा खुलते मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं.
6. पेमेंट के लिए सभी बैंक डिटेल आपके पास रखिए. हो सके तो इंटरनेट बैंकिंग या ओटीपी रहित पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कीजिए. ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल अपने पास रखें.
7. एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर लॉग-इन न करें.
8. कुछ ट्रेन के टिकट सबसे पहले बुक होते हैं. आप आप पक्का टिकट चाहते हैं तो दूसरी ट्रेन को पहले ट्राई कर सकते हैं. उस ट्रेन में टिकट बुक कराइए जिसमें तत्काल टिकट का सबसे ज्यादा कोटा हो.
इन ट्रिक्स को अपनाकर आप तत्काल टिकट पा सकते हैं.