अगर आप दक्षिण भारत घूमने के लिए लम्बे समय से प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC ने दक्षिण भारत घूमने के लिए एक आकर्षक पैकेज लांच किया है. इस टूर पैकेज का नाम Dakshin Bharat Yatra (SCZBD20) रखा गया है. IRCTC भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Tourist Train) के तहत ये टूरिस्ट ट्रेन लांच की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत त्रिचूरपल्ली (Tiruchirapalli), तंजावुर (Thanjavur), मदुरै ( Madurai), रामेश्वरम (Rameswaram), कन्याकुमारी (Kanyakumari), त्रिवेंद्रम (Trivandrum), महाबलीपुरम (Mahabalipuram) और कांचीपुरम (Kanchipuram) घुमाया जाएगा.

इन जगहों से कर सकेंगे बोर्डिंग

IRCTC की इस भारत दर्शन ट्रेन में इन स्टेशनों से सिकंदराबाद (Secunderabad), वारंगल (Warangal),खम्मम (Khammam), विजयवाड़ा (Vijayawada),ओंगोल (Ongole),नेल्लोर (Nellore) और रेनीगुंटा (Renigunta) बोर्डिंग की जा सकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन का ये होगा किराया

दक्षिण भारत के लिए चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद (Secunderabad) से 11.02.2020 को रात 00:05 बजे चलेगी. इस ट्रेन में स्टैंडर्ड क्लास के 7560 रुपये और स्टैंडर्ड क्लास के लिए 9240 रुपये किराया देना होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

कम्फर्ट श्रेणी में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को 3AC और स्टैंडर्ड क्लास में टिकट बुक कराने वालों को स्लीपर श्रेणी में यात्रा करायी जाएगी. रास्ते में इन यात्रियों को धर्मशाला, हॉल और डॉरमेट्री में मल्टी शेयरिंग बेसिस पर ठहराया जाएगा.

 

मिलेगी ये सुविधा

यात्रियों को ट्रेन में सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. यात्रियों को पूरे दिन में एक बार एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. अतिरिक्त पानी के लिए यात्रियों को अलग से पैसे देने होंगे. रास्ते में यात्रियों को साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों के जरिए ले जाया जाएगा.

इन सेवाओं के लिए देना होगा पैसा

इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन यात्रियों को लांड्री या दवाओं के लिए अलग से पैसा देना होगा.

अगर किसी ऐतिहासिक इमारत को देखने जाते हैं और वहां कोई चार्ज लगता है तो अलग से देना होगा.

टूर गाइड के लिए अलग से पैसे देने होंगे.