ट्रेन के सफर में खाने की नो टेंशन, Instagram पर बुक करें पावभाजी से लेकर डोसा जैसी डिश, सीधे बर्थ पर मिलेगी डिलिवरी
IRCTC Food on Zoop App: ट्रेन में आप अब Instagram चलाते-चलाते भी खाने की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए Zoop ऐप ने एक चैटबॉट Ziva पेश किया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IRCTC Food on Zoop App: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. हर दिन करोड़ों पैसेंजर्स ट्रेनों से सफर करते हैं. IRCTC हर दिन करीब 8-10 लाख ऑनलाइन रिजर्वेशन बुकिंग करती है. ऐसे में रेलवे सफर के दौरान अपने पैसेंजर्स की हर सुविधाओं का ख्याल रखने की कोशिश करती है. इसके लिए उसने कई सारे प्रयास किए हैं. अब सफर के दौरान आप सीट पर बैठे-बैठे मनपसंद डिशों को भी मंगा सकते हैं और वो भी Instagram चलाते-चलाते. जी हां, ये सुविधा आपको Zoop ऐप पर मिल रही है. आइए जानते हैं कि क्या है ये सर्विस और इसका कैसे आप फायदा उठा सकते हैं.
Zoop ऐप की इंस्टाग्राम चैटबॉट सेवा (Instagram Chatbot service) का नाम Ziva है, जो ट्रेन यात्रियों के लिए खाना ऑर्डर करने के एक्सपीरिएंस को बढ़ाती है. इस सर्विस के जरिए आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे साउथ इंडियन, जैन, चाइनीज, नॉर्थ इंडियन और स्नैक्स को मंगा सकते हैं. ये देश के 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर अपनी सर्विस देती है.
इंस्टाग्राम पर Zoop के जरिए खाना कैसे ऑर्डर करें?
- सबसे पहले Instagram खोलें और @zoopFood पर जाएं.
- Direct Message (DM) के माध्यम से ऑटोमैटेड चैटबॉट Ziva से जुड़ने के लिए "Hi" भेजें.
- इसके बाद आपको चैटबॉट के ऑप्शन में 'Order Food' का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- एक विकल्प चुनें या चैटबॉट के दिए गए विकल्पों में से "ऑर्डर फूड" चुनें.
- खाने के ऑर्डर और पुष्टि के लिए Zoop टीम आपसे WhatsApp पर +91-7042062070 पर संपर्क करेगी.
- WhatsApp पर PNR शेयर करें और ऑर्डर के लिए डिलीवरी स्टेशन चुनें.
- इसमें आप अपना पसंदीदा रेस्तरां और डिश चुन सकते हैं.
- ऑर्डर कंफर्म करने के लिए अपना पसंदीदा पेमेंट मोड सेलेक्ट करके भुगतान करें.
- Instagram के जरिए ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं और ये खाना आपको आपके सीट पर मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
06:52 PM IST