IRCTC Data Monetisation: आईआरसीटीसी ने अपने डेटा मोनेटाइजेशन के प्रोग्राम पर रोक लगाते हुए इसके लिए जारी टेंडर को रद्द कर दिया है. आईआरसीटीसी ने अपने AGM में इस बात का फैसला लिया है. IRCTC ने डाटा प्रोटेक्शन बिल के अभाव में इस प्लान को रद्द कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि 1 - 2 दिन में IRCTC इस बात की आधिकारिक घोषणा करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

IRCTC के पास है 1000 करोड़ रुपये का डाटा

एक अनुमान के मुताबिक रेलवे की कुल बुकिंग का 80 फीसदी शेयर IRCTC के पास ही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी भी रेलवे ने सिर्फ IRCTC को ही दे रखा है. इस लिहाज से आईआरसीटीसी के कस्टमर्स की तादाद बहुत ही ज्यादा है. IRCTC के पास अपने कस्टमर्स का कुल 1000 करोड़ रुपये का डाटा होगा. 

IRCTC के पास होती है ये जानकारियां

ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की इकलौती प्लेयर होने के कारण IRCTC के पास आपकी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. जिसमें आपके घूमने खाने पीने के पैटर्न समेत कई सारी जानकारी होती है. इसमें कस्टमर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड डीटेल्स के साथ UPI डीटेल्स भी शामिल होता है.