IRCTC लेकर आया भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ दक्षिण भारत यात्रा, रामेश्वरम, तिरुपति समेत इन जगहों की होगी सैर
IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train: पैसेंजर्स को दक्षिण भारत की सैर कराने के लिए IRCTC Dakshin Bharat Yatra टूर पैकेज लेकर आई है. 8 दिन और 7 रात वाला यह Dakshin Bharat Yatra टूर पैकेज 29 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो रहा है.
IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train: इंडियन रेलवे ने सैलानियों को घूमने का बेहतरीन मौका देने के लिए 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' की शुरुआत की है. भारत गौरव ट्रेन के साथ सैलानियों को देश के विभिन्न टूरिस्ट जगहों पर घूमने का मौका मिलता है. सैलानियों के लिए IRCTC एक और भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है, जिसमें उन्हें दक्षिण भारत की विभिन्न जगहों पर घूम सकते हैं. 8 दिन और 7 रात वाला यह Dakshin Bharat Yatra टूर पैकेज 29 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो रहा है. जिसके लिए उन्हें 15,700 रुपये देने होंगे.
किन जगहों की होगी सैर
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सैलानियों को इस Dakshin Bharat Yatra में कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, वेल्लोर आदि जगहों की सैर करने को मिलेगा.
कितने दिन की है यात्रा
IRCTC ने बताया भारत गौरव ट्रेन की साउथ इंडिया टूर में लोगों को 7 रात और 8 दिन की सैर करने को मिलेगा. इसमें लोगों को 29 अक्टूबर, 2022 से ब्रजराजनगर से यात्रा शुरू करना होगा. इसके अलावा पैसेंजर्स रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं.
कितना लगेगा किराया
पैसेंजर्स को IRCTC के इस Dakshin Bharat Yatra में सैर करने के लिए 15,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. अलग-अलग पैकेज के हिसाब से यह बदल भी सकता है.
कैसे कराएं बुकिंग
दक्षिण भारत की सैर कराने वाले इस South India Tour पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Dakshin Bharat Yatra में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 15 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 250 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 25 फीसदी और 7 से 4 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 50 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 4 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.