Train Ticket बुकिंग में एंट्री कर IRCTC का टेकओवर कर लेगी Adani Group? कितना सच्चा है कांग्रेस का ये आरोप
Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC ने कांग्रेस के उन आरोपों को भ्रामक बताया जिसमें दावा किया जा रहा है कि अदानी ग्रुप IRCTC का टेकओवर कर सकती है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ने मीडिया रिपोर्ट्स में जारी उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि अदानी ग्रुप (Adani Group) टिकट बुकिंग के बिजनेस में घुसकर IRCTC का टेकओवर कर सकती है. IRCTC ने इसे एक भ्रामक कथन बताया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भी IRCTC पर ट्वीट कर तंज कसा, जिसका IRCTC ने जवाब दिया.
क्या है मामला
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदानी ग्रुप ने IRCTC के ट्रेनमैन (Trainman) प्लेटफॉर्म में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. Trainman प्लेटफॉर्म IRCTC के लिए टिकट बुकिंग करता है. ऐसे में इस प्लेटफॉर्म को खरीदने से Adani Group के टिकट बुकिंग बिजनेस में IRCTC को कड़ी टक्कर देने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, "पहले IRCTC से टक्कर… और उसके बाद टेकओवर."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
यह भ्रामक कथन है। Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है। हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा। सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे। यह केवल IRCTC का पूरक होगा और IRCTC के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है। https://t.co/7ERSbMj6JR
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 18, 2023
IRCTC ने दिया जवाब
IRCTC ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह भ्रामक कथन है. Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है. हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा. सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे. यह केवल IRCTC का पूरक होगा और IRCTC के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:00 PM IST