शनिवार सुबह-सुबह मध्‍यप्रदेश में एक रेल हादसा हो गया. इंदौर से चलकर जबलपुर (Indore to Jabalpur Overnight Express) आने वाली ओवरनाइट एक्‍सप्रेस (22191) के दो डिब्‍बे पटरी से उतर गए. हादसा सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, ट्रेन प्‍लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर की दूरी पर थी. फिलहाल इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर थी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक ट्रेन चूंकि उस समय प्‍लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी, इसलिए ट्रेन की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी. इस कारण से बड़ा हादसा होते होते टल गया. ट्रेन के जो दो कोच बेपटरी हुए हैं, उनमें से एक पार्सल कोच और दूसरा एसी कोच है. फिलहाल उतरे कोच को फिर से पटरी पर लाने का काम चल रहा है.

जांच के दिए गए आदेश

शनिवार की सुबह जैसे ही ये हादसा हुआ, यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश करने के लिए कहा गया है. फिलहाल डीरेल हुए डिब्‍बों को रास्‍ते से हटाने का काम चल रहा है. घटना को लेकर पायलट और लोको पायलट से भी पूछताछ की जा रही है.