महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के लोगों के लिए रेलवे ने किया कन्फर्म सीट का इंतजाम, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच एक और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस ट्रेन के चलने से महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ-साथ गुजरात के लोगों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी.
Indian Railways Festival Special Trains: देशभर में दीपावली और छठ पूजा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गांव के लिए रवाना हो रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय रेल की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और जैसे-जैसे छठ पूजा नजदीक आएगी, वैसे-वैसे ये संख्या और ज्यादा बढ़ती जाएगी. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से राजस्थान के भगत की कोठी के बीच एक और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस ट्रेन की डिटेल्स शेयर की है. पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस ट्रेन के चलने से महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ-साथ गुजरात के लोगों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी.
बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04806, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 और 29 अक्टूबर को दोपहर 14.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी तरह भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04805, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 और 28 अक्टूबर को सुबह 09.15 बजे भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का रूट और स्टॉपेज
बांद्रा टर्मिनस और भगत की कोठी के बीच चलाई जाने वाली ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा जंक्शन, कुचमन सिटी, मकराना जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, गोटन और जोधपुर स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में रुकेगी. पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी जा सकते हैं.