Indian Railways: दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों की वजह से ट्रेनों में अभी से काफी भीड़भाड़ बढ़ गई है. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अलग-अलग शहरों से अपने-अपने गांव जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लिहाजा, ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए वेटिंग लिस्ट (Waiting List) की लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, त्योहारी सीजन में यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट (Confirm Seat) मुहैया कराई जा सके. इसी प्रयास में पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद रेल मंडल से चलने और गुजरने वाली कुल 18 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में की जाने वाली डिब्बों की बढ़ोतरी का फैसला अस्थाई है, जिसे एक निश्चित समय के बाद वापस ले लिया जाएगा.

इन ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ट्रेन नंबर- 14804, साबरमती - जैसलमेर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे.

2. ट्रेन नंबर- 14803, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस में दिनांक 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

3. ट्रेन नंबर- 14819, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

4. ट्रेन नंबर- 14820, साबरमती - जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

5. ट्रेन नंबर- 12479, जोधपुर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक 3- टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

6. ट्रेन नंबर- 12480, बांद्रा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 04 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक 3- टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के दो एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

7. ट्रेन नंबर- 12990, अजमेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 02 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3 टियर इकोनॉमी श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

8. ट्रेन नंबर- 12989, दादर-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 3- टियर इकोनॉमी श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

9. ट्रेन नंबर- 20483, भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 3- टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के चार एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे.

10. ट्रेन नंबर- 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 04 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 3- टियर एसी क्लास के दो और स्लीपर श्रेणी के चार एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

11. ट्रेन नंबर- 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 नवंबर तक 3 टियर एसी क्लास का एक और स्लीपर श्रेणी के चार एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

12. ट्रेन नंबर- 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में दिनांक 02 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 3-टियर एसी क्लास का एक और स्लीपर श्रेणी के चार एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. 

13. ट्रेन नंबर- 22473, बीकानेर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 28 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

14. ट्रेन नंबर- 22474, बांद्रा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 04 अक्टूबर से 29 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

15. ट्रेन नंबर- 14701, श्री गंगानगर-बांद्रा एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से 30 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

16. ट्रेन नंबर- 14702, बांद्रा- श्री गंगानगर एक्सप्रेस में दिनांक 03 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

17. ट्रेन नंबर- 22475, हिसार कोयंबतूर सुपरफास्ट एक्सप्रेसमें दिनांक 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2- टियर एसी श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

18. ट्रेन नंबर- 22476, कोयंबतूर-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दिनांक 08 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक 2-टियर एसी श्रेणी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा. 

ट्रेनों की टाइमिंग, स्टॉपेज और संरचना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी किसी ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.