मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ गाड़ियां आधे रास्ते में ही खत्म करेंगी अपनी यात्रा, पढ़ें डीटेल्स
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल देश के अलग-अलग हिस्सों में दिन-रात विकास और सुधार कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेल का पश्चिम मध्य रेलवे जोन अपने अधिकार में आने वाले जबलपुर रेल मंडल के कटनी- सिंगरौली रेल सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कर रहा है.
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल देश के अलग-अलग हिस्सों में दिन-रात विकास और सुधार कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेल का पश्चिम मध्य रेलवे जोन अपने अधिकार में आने वाले जबलपुर रेल मंडल के कटनी- सिंगरौली रेल सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कर रहा है. दोहरीकरण के इस काम की वजह से निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरई ग्राम रेलवे स्टेशनों पर 13 मार्च से 19 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरई ग्राम रेलवे स्टेशनों पर होने वाले प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का ऐलान किया गया है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
- गाड़ी संख्या- 11651, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 मार्च से 19 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 11652, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च से 20 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 11, 15 और 18 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 14, 16 और 21 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22167, सिंगरौली - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 और 19 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 22168, हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 13 और 20 मार्च को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेन की डीटेल्स
- गाड़ी संख्या- 06623, कटनी-बरगवां मेमू स्पेशल ट्रेन 13 से 19 मार्च तक बरगवां के बजाय ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. ये ट्रेन ब्यौहारी से लेकर बरगवां तक आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या- 06624, बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 19 मार्च तक बरगवां के बजाय ब्यौहारी से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन बरगवां से ब्यौहारी तक आंशिक रद्द रहेगी.