Indian Railways: रेल यातायात को सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रेल दिन-रात काम कर रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल का पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) बीना-गुना रेल सेक्शन के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी और मुंगावली रेलवे स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू करने जा रहा है. इस काम की वजह से बीना-गुना रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने उन ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है, जिनके रूट में बदलाव किया जा रहा है.

बदले हुए रूट पर चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दिनांक 06, 08, 11, 13, 15, 18 और 20 जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19165, अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस बदले हुए रूट मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलायी जायेगी.

2. दिनांक 07, 09, 11, 14, 16 और 18 जनवरी को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19166, दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस बदले हुए रूट बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलायी जायेगी.

3. दिनांक 05, 12 और 19 जनवरी को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बदले हुए रूट बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी.

4. दिनांक 07, 14 और 21 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13424, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

5. दिनांक 05, 12 और 19 जनवरी को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19607, कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस बदले हुए रूट बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी.

6. दिनांक 09 जनवरी और 16 जनवरी को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19608, मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस बदले हुए रूट कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

7. दिनांक 06, 13 और 20 जनवरी को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18009, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस बदले हुए रूट बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी.

8. दिनांक 08 जनवरी और 15 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18010, अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रूट कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.