ये रहेगा इस विशेष रेलगाड़ी का शिड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नांदेड से हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या (02485) 06 सितम्बर से 08 फरवरी 2019 के बीच प्रत्येक गुरुवार को नांदेड से सुबह 11 बजे चले कर शनिवार को सुबह 20.10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी (गाडी संख्या 02486) हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 08 सितम्बर से 02 मार्च 2019 के बीच प्रत्येक शनिवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रत्येक 5.50 बजे चल कर अगले दिन सुबह 07.00 बजे नांदेड पहुंचेगी.

रास्ते में यहां रुकेगी ये रेलगाडी

रेलवे ने इस रेलगाड़ी में एक AC 2 टीयर, एक AC 3 टीयर, सात sleeper श्रेणी और दो सेकेंड श्रेणी कम सामान यान के डिब्बों लगाए हैं. ये रेलगाड़ी रास्ते में पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासीम, अकोला, इटारसी, भोपाल, झाँसी, और आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.