स्टेशन आने से पहले सोते हुए मुसाफिरों अलर्ट करेगा IRCTC, शुरू की Wake up Call सर्विस
भारतीय रेल Wake-up कॉल सिस्टम शुरू कर रहा है, जिससे यात्रा के दौरान अपने गंतव्य स्टेशन के छूट जाने की चिंता से अब रेलवे मुक्ति दिलाएगा.
भारतीय रेल (Indian Railway) अपनी सर्विस में लगातार सुधार कर उसे अपडेट कर रहा है. मुसाफिरों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए तमाम नई-नई तकनीकों को लॉन्च किया जा रहा है. इस कड़ी में इंडियन रेलवे अपने मुसाफिरों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए नई सुविधा शुरू करने जा रही है.
रात की यात्रा के दौरान अक्सर होता है कि कुछ लोग ट्रेन में ही सोते रह जाते हैं और उनका स्टेशन निकल जाता है. भारतीय रेल Wake-up कॉल सिस्टम शुरू कर रहा है, जिससे यात्रा के दौरान अपने गंतव्य स्टेशन के छूट जाने की चिंता से अब रेलवे मुक्ति दिलाएगा.
यात्रियों को उनके स्टेशन आने के आधे घंटे पहले एक Wake-up कॉल के द्वारा अलर्ट किया जायेगा, जिससे यात्री अपने स्टेशन के आने से पहले ही उतरने के लिये तैयार हो सकेंगे.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) अपने ट्विटर पर वेक-अप कॉल के बारे में जानकारी शेयर की है. वेक-अप कॉल एक फोन सर्विस है. रेलवे सहायता नंबर 139 पर फोन करके मुसाफिर को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद मुसाफिर के मोबाइल फोन पर उसके तय स्टेशन से पहले एक कॉल आएगा. उस फोन कॉल में बताया जाएगा कि आपका स्टेशन आने वाला है
वेक-अप कॉल के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भारत बीपीओ (Bharat BPC) के साथ एक करार किया है.
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए मुसाफिर को 139 पर फोन मिला कर अपना पीएनआर नंबर, स्टेशन का नाम, स्टेशन का एसटीडी कोड जैसी बुनियादी जानकारी देनी होगी. जानकारी के बाद, सिस्टम उस ट्रेन की तत्कालीन स्थिति का पता लगाकर वेक-अप फोन कॉल के माध्यम से यात्री को सही जानकारी मुहैया कराएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंडियन रेलवे किराए पर देगा कार
देश में अब रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर किराए पर कार की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है. दक्षिण रेलवे केरल में रेंट ए कार फैसिलिटी (Rent A Car Facility) की शुरुआत कर रही है. दक्षिण रेलवे (Southern Railways) यह सर्विस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (Thiruvananthapuram Centra), एर्नाकुलम दक्षिण (Ernakulam South), एर्नाकुलम उत्तर (Ernakulam North) और त्रिशूर (Thrissur) रेलवे स्टेशनों में शुरू करेगा.