Indian Railways: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कुछ ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने से वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म सीट मिल जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इन सभी ट्रेनों की पूरी डिटेल्स शेयर की हैं.

सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिकंदराबाद से हिसार के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22737, सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में 6 सितंबर से 28 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसी तरह हिसार से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22738, हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

मदार-उदयपुर सिटी-मदार ट्रेन

मदार से उदयपुर सिटी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19605, मदार-उदयपुर सिटी ट्रेन में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक 2 साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसी तरह उदयपुर सिटी से मदार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19606, उदयपुर सिटी-मदार ट्रेन में 2 सितंबर से 11 सितंबर तक 2 साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन

आगरा फोर्ट से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12195, आगरा फोर्ट से अजमेर ट्रेन में 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक 1 वातानुकुलित कुर्सीयान और 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसी तरह अजमेर से आगरा फोर्ट के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट  ट्रेन में 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक 1 वातानुकुलित कुर्सीयान और 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.