Indian Railways/IRCTC: उत्तर प्रदेश या बिहार से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी है. आज (29 मई) से स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी यूपी-बिहार के किसी शहर से मुंबई पहुंचना चाहते हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं. टिकटों की बुकिंग IRCTC की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई से छूटने वाली पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग स्पेशल चार्ज के साथ सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो गई है. बता दें कि उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड के कारण कुछ विशेष ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें मौजूदा रूट, टाइमिंग और हॉल्ट के साथ चलेंगी. 

देख लें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

> ट्रेन संख्या 01359 मुंबई-गोरखपुर स्पेशल को दिनांक 2 जून से 14 जून (8 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> ट्रेन संख्या 01360 गोरखपुर – मुंबई स्पेशल 4 जून से 16 जून (8 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> ट्रेन संख्या 01355 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल को दिनांक 1.6.2021, 8.6.22021 और 15.6.2021 (3 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> ट्रेन संख्या 01330 गोरखपुर – एलटीटी स्पेशल को 3.6.2021, 10.6.2021 और 17.6.2021 (3 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

दानापुर सुपरफास्ट

> ट्रेन संख्या 01361 मुंबई – दानापुर को दिनांक 3.6.2021 और 10.6.2021 (2 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> ट्रेन संख्या 01362 दानापुर- मुंबई स्पेशल को दिनांक 4.6.2021 और 11.6.2021 (2 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

दरभंगा स्पेशल

> ट्रेन संख्या 01363 मुंबई-दरभंगा स्पेशल को दिनांक 1.6.2021, 8.6.22021 और 15.6.2021 (3 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> वापसी में ट्रेन संख्या 01364 दरभंगा- मुंबई स्पेशल को दिनांक 3.6.2021, 10.6.2021 और 17.6.2021 (3 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

छपरा स्पेशल

> ट्रेन संख्या 01365 मुंबई-छपरा स्पेशल को दिनांक 5.6.2021 और 12.6.2021 (2 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

> ट्रेन संख्या 01366 छपरा – मुंबई स्पेशल को 7.6.2021 और 14.6.2021 (2 ट्रिप) तक विस्तारित किया गया है.

Zee Business Hindi Live