Indian Railways: बिहार में चोरों का बड़ा कारनामा, रातोंरात उड़ा ले गए 2 किमी लंबा रेलवे ट्रैक
Indian Railways: बिहार में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां चोरों ने रेलवे के 2 किमी लंबे ट्रैक को चुरा लिया है.
Indian Railways: चोरी के कई सारे मामले तो हमें आए दिन सुनने को मिलते हैं. लेकिन कई बार कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर यकीन ही नहीं होता है. ऐसा ही एक अनोखा मामला बिहार से सामने आया है. जहां अज्ञात चोरों ने बिहार के समस्तीपुर जिले में दो किमी लंबा रेलवे ट्रैक चोरी (Railway track stolen in Bihar) कर लिया है. चोरों ने लोहट चीनी मिल को पंडौल रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को चुरा लिया है. पिछले कुछ साल से यह चीनी मिल बंद है, जिसके चलते इस रूट पर कोई हलचल नहीं थी.
रेलवे के दो कर्मचारियों पर कार्रवाई
रेलवे ट्रैक चोरी के इस अनोखे मामले में समस्तीपुर DRM ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है. इस मामले के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है
रेलवे के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
सूत्रों ने बताया कि चोरों ने RPF जवानों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चूंकि उस खंड पर कोई हलचल नहीं थी, चोरों ने ट्रैक चुरा लिया और उसे स्क्रैप डीलरों को बेच दिया. बिहार में रेलवे के निशान की चोरी एक नियमित घटना है, लेकिन यह संभवत: पहली बार है जब 2 किमी ट्रैक चोरी हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें