हाईटेक हो गए रेलवे के TTE, चलती ट्रेन में अब ऑनलाइन QR से वसूलेंगे जुर्माना, जानिए क्या है तकनीक
Indian Railways: चलती ट्रेनों में रेलवे TTE बहुत जल्द ऑनलाइन QR कोड की सहायता से जुर्माना वसूल सकेंगे.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Indian Railways: भारतीय रेलवे समय के साथ खुद को एडवांस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. चाहें बात सुपर एडवांस तकनीक के साथ प्रीमियम वंदे भारत ट्रेन को चलाना हो या स्टेशन और ट्रेन के अंदर पैसेंजर्स को हाईटेक सर्विस देना हो. रेलवे का यह प्रयास पीए मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन में भी दिखता है. रेलवे ने अब ऐसी व्यवस्था की है, जिससे ट्रेनों के अंदर TTE अब ऑनलाइन जुर्माना वसूल सकते हैं. इसके लिए अब TTE के पास पहले से मौजूद हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT Machine) में QR कोड को अपडेट किया जाएगा.
कैसे शुरू होगी डिजिटल वसूली?
जोधपुर मंडल के सीनियर DCM विकास खेड़ा ने इस संबंध में बताया कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर TTE द्वारा रेलवे नियमानुसार किए जाने वाला भुगतान ऑनलाइन लेने के संबंध में गाइडलाइंस मिले हैं. इसे लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि समूचे जोधपुर डिविजन पर काम करने वाले करीब 300 TTE को टिकट चेक करने के लिए ट्रांसपेरेंसी लाने और इसे आसान बनाने के लिए उन्हें HHT मशीन उपलब्ध कराई गई है. जिससे ट्रेनों में टिकट चेकिंग का काम अब इसी से किया जा रहा है.
QR कोड से हो जाएगा ऑनलाइन भुगतान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
खेड़ा ने बताया कि HHT मशीन से भुगतान लेने से TTE का काम और आसान हो गया है. ऑनलाइन जुर्माना वसूलने से ये व्यवस्था पेपरलेस हो जाएगी. पैसेंजर्स से लिया गया जुर्माना सीधा रेलवे बुकिंग में ट्रांजैक्ट होदा और TTE की HHT मशीन में इसका पूरा रिकॉर्ड भी होगा.
02:04 PM IST