Indian Railways: वाराणसी से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के रूट में बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Indian Railways: वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर सुधार कार्य कर रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर किए जा रहे इस सुधार कार्य की वजह से यहां 1 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक 45 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है.
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) से होकर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) जो वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर सुधार कार्य कर रहा है. उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 को चौड़ा किया जा रहा है जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुधार कार्य किया जा रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर किए जा रहे इस सुधार कार्य की वजह से यहां 1 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक 45 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से वाराणसी रेलवे स्टेशन से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 4 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है जबकि 14 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
1. वाराणसी से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13345, वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रद्द रहेगी.
2. सिंगरौली से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13346, सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रद्द रहेगी.
3. शक्तिनगर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13344, शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रद्द रहेगी.
4. वाराणसी से शक्तिनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13343, वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रद्द रहेगी.
दूसरे रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
1. छपरा से चेन्नई तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12670, छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 अक्टूबर और 2, 7, 9 नवंबर को वाराणसी, बनारस, माधोसिंह, प्रयागराज के रास्ते से चलाई जाएगी.
2. चेन्नई से छपरा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12669, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 अक्टूबर और 5, 7, 12 नवंबर को प्रयागराज, माधोसिंह, बनारस और वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12165, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर एक्सप्रेस अक्टूबर में 3, 6, 7, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 और नवंबर में 3, 4, 7, 10, 11 तारीख को प्रयागराज, माधोसिंह, बनारस और वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
4. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12166, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अक्टूबर में 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 और नवंबर में 1, 4, 5, 8, 11, 12 तारीख को वाराणसी, बनारस, माधोसिंह, प्रयागराज के रास्ते से चलाई जाएगी.
5. अहमदाबाद से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अक्टूबर में 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और नवंबर में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13 तारीख को वाराणसी, जफराबाद, जौनपुर, औंड़िहार के रास्ते से चलाई जाएगी.
6. गोरखपुर से अहमदाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अक्टूबर में 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 और नवंबर में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 13 तारीख को औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
7. बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19091, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अक्टूबर में 3, 10, 17, 24, 31 और नवंबर में 7 तारीख को वाराणसी, जफराबाद, जौनपुर, औंड़िहार के रास्ते से चलाई जाएगी.
8. गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अक्टूबर में 4, 11, 18, 25 और नवंबर में 1 और 8 तारीख को औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
9. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11081, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर एक्सप्रेस अक्टूबर में - 05, 12, 19, 26 और नवंबर में 2 और 9 तारीख को वाराणसी, जफराबाद, जौनपुर, औंड़िहार के रास्ते से चलाई जाएगी.
10. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11082, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अक्टूबर में 7, 14, 21, 28 और नवंबर में 4 और 11 तारीख को औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
11. दुर्ग से नौतनवा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 18201, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अक्टूबर में 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 और नवंबर में 02, 04, 09, 11 तारीख को वाराणसी, जफराबाद, जौनपुर, औंड़िहार के रास्ते से चलाई जाएगी.
12. नौतनवा से दुर्ग तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 18202, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अक्टूबर में 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 और नवंबर में 04, 06, 11, 13 तारीख को औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, वाराणसी के रास्ते से चलाई जाएगी.
13. डॉ. अम्बेडकर नगर से कामाख्या तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19305, डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस अक्टूबर में 06, 13, 20, 27 और नवंबर में 3 और 10 तारीख को औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, सुल्तानपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
14. कामाख्या से डॉ. अम्बेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19306, कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अक्टूबर में 02, 09, 16, 23, 30 और नवंबर में 6 और 13 तारीख को सुल्तानपुर, जफराबाद, जौनपुर, औंड़िहार के रास्ते से चलाई जाएगी.