उत्तर रेलवे ने खुर्जा से शकूर बस्ती के बीच चलने वाली EMU रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 64111 के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी के समय में 10 जुलाई से बदलाव किया जाएगा.

यह रेलगाड़ी रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी
गाड़ी संख्या 64111 खुर्जा - शकूर बस्ती EMU खुर्जा जंग्शन से चलने के बाद रास्ते में सिकन्दरपुर, गंगरौल, चोला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोड़ाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार, दिल्ली शहादरा, दिल्ली, दिल्ली किशन गंज, विवेकानंद पुरी हॉल्ट, दया बस्ती व शकूर बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
 
गाड़ी के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और वहां से चलने के समय की सूची

 

 
गाड़ी के समय में हुआ ये बदलाव
गौरतलब है कि रेलवे ने इस गाड़ी के खुर्जा से चलने व शकूर बस्ती पहुंचे के समय में कोई बदलाव नहीं किया है. बल्कि रास्ते के कई स्टेशनों पर इस गाड़ी के समय में बदलाव किया गया है. यदि कोई यात्री इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी चाहता है तो रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पर फोन कर सकता है.