Train Cancelled List Today: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बड़े साधनों में से एक रेलवे ही है, ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात लोगों के लिए जरूरी होती है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो ध्यान दें. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कई सारी गाड़ियों का रूट भी बदला गया है. 

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि 14.04.2024 (रविवार) से 16.04.2024 (मंगलवार) तक भुसावल मंडल के जलगांव-मनमाड सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में चालीसगांव यार्ड रीमॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग से संबंधित कार्यों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा. अपग्रेडेशन कार्य के कारण ट्रेन परिचालन पर निम्नलिखित प्रभाव होंगे.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • ट्रेन संख्या 11113 देवलाली-भुसावल मेमू एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 11114 भुसावल-देवलाली मेमू एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 (रविवार) और दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 11120 भुसावल-इगतपुरी मेमू एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 11119 इगतपुरी-भुसावल मेमू एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) और दिनांक 17.04.2024 (बुधवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2024 (रविवार) और दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 01211 और 01212 बडनेरा-नासिक स्पेशल दिनांक 14.04.2024 (रविवार), 15.04.2024 (सोमवार) और दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेंगी.
  • ट्रेन संख्या 01304 और 01307 धुले-चालीसगांव मेमू पैसेंजर दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार) को रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 05.23 बजे से 08.23 बजे तक 3 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा.
  •  ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.00 बजे से 08.55 बजे तक 2 घंटे 55 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 22129 एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.00 बजे से 09.05 बजे तक 3 घंटे 5 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा. 
  • ट्रेन संख्या 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 06.35 बजे से 09.20 बजे तक 2 घंटे 45 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा.  

इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट

  • ट्रेन नंबर 12779 वास्को दा गामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 15.04.2024 (सोमवार) को 1 घंटे 30 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 22455 साईंनगर शिर्डी -कालका एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 12336 एलटीटी-गोड्डा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 20 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 12534 सीएसएमटी-लखनऊ एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 16.04.2024 (मंगलवार) को 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा.  
  • अप ट्रेनें
  • ट्रेन संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 14.04.2024 (रविवार) 4 घंटे 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा .
  • ट्रेन संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को दा गामा एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 15.04.2024 (सोमवार) 2 घंटे 25 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 15.04.2024 (सोमवार) 1 घंटे 45 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 15946 डिब्रूगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 14.04.2024 (रविवार) 1 घंटे 40 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी.

इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट

  • ट्रेन संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस