रेलवे की लापरवाही या फिर कोई साजिश? लगातार हो रहे ट्रेन हादसों पर रेल मंत्री वैष्णव ने जताई बड़ी आशंका
Indian Railways Train Accident: लगातार हो रहे ट्रेन एक्सीडेंट के पीछे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किसी बड़े साजिश की आशंका को जताया है.
Indian Railways Train Accident: बीते कुछ दिनों में ट्रेन एक्सीडेंट की वारदात बहुत ही आम हो गई है. आए दिन पैसेंजर ट्रेनों या मालगाड़ी के किसी से टक्कर होने या बेपटरी होने जैसी वारदात देखने-सुनने को मिल जाती है. इन हादसों को लेकर रेलवे ने किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जताई है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में भारतीय रेलवे (Indian Railways) को लगातार निगेटिव माहौल बनाया जा रहा है. इन सभी मामलों की गहनता से जांच की जा रही है.
रेल मंत्री ने जताई साजिश की आशंका
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके विकास में सभी के सहयोगी की जरूरत है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से निगेटिव माहौल रेलवे के प्रति बनाया जा रहा है. आज कल कुछ लोग जानबूझ कर रेल हादसे करवा रहे हैं. इन सभी मामलों की जांच की जा रही है.
ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने रेलवे को घेरा
एक ट्रेन दुर्घटना को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी बीते दिन मंगलवार को ही रेल मंत्रालय और रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को घेरते हुए पोस्ट किया. हालांकि, रेल मंत्रालय ने भी तुरंत जवाब देते हुए कांग्रेस को बताया कि जिस ट्रेन दुर्घटना की बात पार्टी कर रही, उसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना ही नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Don’t mislead the Nation. Neither the engine nor the driver is of Indian Railways. Please stop demoralising the Railway family.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 27, 2024
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है. इस बार यूपी के रायबरेली में ये छोटी घटना हुई है. लोको पायलट और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं."
हालांकि, इस मामले में तेजी दिखाते हुए तुरंत रेल मंत्रालय ने कहा, "देश को गुमराह न करें. न तो इंजन और न ही ड्राइवर भारतीय रेलवे का है. रेलवे फैमिली को हतोत्साहित करना बंद करें."
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस ने भारतीय रेलवे को घेरने की कोशिश की हो और मामला भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ न हो. इस महीने की शुरुआत में भी सोनभद्र में कोयले से भरी एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा था कि इस 'छोटी-छोटी' घटना में इसे भी जोड़ लीजिए. इसके बाद रेल मंत्रालय हरकत में आया और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार तक कह दिया. दरअसल, उस दुर्घटना में भी न तो लोकोमोटिव और न ही ट्रैक भारतीय रेलवे की थी.
05:09 PM IST