ट्रेन के सफर में मिलेगा अब बिहारी स्वाद, लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा औ मखाना खीर, देखिए IRCTC ने क्या-क्या किया मेन्यू में शामिल
Indian Railways: रेलवे ने तय किया है कि बिहार से होकर चलने वाली ट्रेनों में पैसेंजर्स को लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा, मखाना खीर जैसे बिहारी खानों का स्वाद मिलेगा.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने नए साल के मौके पर बिहार के लोगों को खास तोहफा दे दिया है. बिहार से चलने वाली ट्रेनों में अब पैसेंजर्स को बिहार का जायका भी चखने को मिलेगा. इंडियन रेलवे ने इसके लिए ट्रेन में बिहार के खास व्यंजनों को अपने मेन्यू में शामिल करने का फैसला किया है, जिससे पैसेंजर्स को ट्रेन में ही नाश्ते और खाने में लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा और मखाना खीर आदि जैसे बिहारी डिश खाने को मिलेंगे. रेलवे ने बताया कि इस फैसले से बिहार से चलने वाली ट्रेनों में लोगों को अपने मनपसंद जायका का स्वाद मिलेगा और उनका सफर और भी ज्यादा यादगार बन जाएगा.
IRCTC के मेन्यू में शामिल होंगे ये डिश
रेलवे ने बताया कि यह तय किया गया कि IRCTC बिहार से चलने वाली ट्रेनों में लोगों को नाश्ते और खाने में दही-चूड़ा, लिट्टी-चोखा, मखाना खीर आदि मिलेगा. इसके अलावा लोगों को ट्रेन में मनेर के लड्डू भी मिलेंगे और पैसेंजर्स को ट्रेन में मखाना खीर में शुगर फ्री ऑप्शन भी मिलेगा. इससे ट्रेन में क्षेत्रीय खानपान को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी डिश होंगे शामिल
रेलवे ने बताया कि नाश्ते के अलावा पैसेंजर्स को लंच और डिनर में भी क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जाएंगे. इसमें उन्हें मोटे अनाजा जैसे बाजरा, ज्वार से बना भोजना दिया जाएगा. IRCTC इसके लिए बिहार से चलने वाली ट्रेनों में अपने मेन्यू में बदलाव कर रही है और बहुत जल्द आप ट्रेन में अपने पसंदीदा बिहारी जायका का स्वाद ले पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें