Diwali Chhath Special Train: दिवाली और छठ जैसे त्योहार पर लोगों को समय से अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार बड़े कदम उठा रही है. सिर्फ बुधवार को रेलवे 164 एक्स्ट्रा फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चला रही है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि ये ट्रेनें पूरे देश के बड़े शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. इसमें सिकंदराबाद, अहमदाबाद, कोट्टायम, उज्जैन, भोपाल, नई दिल्ली, नागपुर जैसे शहर शामिल हैं.

देशभर से चली यूपी-बिहार के लिए ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार कार्यकारी निदेशक, दिलीप कुमार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग छठ और दिवाली पर अपने घर तक पहुंचें, रेलवे ने पूरी तैयारी की है. इस संबंध में, 30 अक्टूबर को हम 164 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं. ये ट्रेनें देश भर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे इन अतिरिक्त ट्रेनों के साथ देश भर में 7,000 अतिरिक्त यात्राएं करने के लिए तैयार है"

 

पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने किए ये काम

उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, अधिकारियों की टीमों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है. इसके अलावा, रेलवे पुलिस बल, वाणिज्यिक और अन्य एसएचजी को भी यात्री सुविधा के लिए तैनात किया गया है."