Vande Bharat Express Sleeper Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Express Sleeper) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रेलवे वंदे भारत ट्रेन के अपडेट में बदलाव करने जा रही है. पैसेंजर्स की सुविधा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म सीट देने के लिए रेलवे अब 16 नहीं बल्कि 24 डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर चलाने वाली है. ऐसा करने पर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रीमियम कैटेगरी में सबसे लंबी ट्रेन बन जाएगी. अभी तक राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अधिकतम 22 डिब्बे ही जोड़े जाते हैं. 

लंबी हो गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब वंदे भारत (Vande Bharta Express) के स्लीपर ट्रेन में 16 नहीं 24 कोच लगने वाले हैं. रेलवे ने पहले कुल 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने का ऑर्डर दिया था. लेकिन अब रेलवे ने इस टेंडर को करके अब 80 ट्रेनों को बनाने का कर दिया है. हालांकि, रेलवे ने इन 80 ट्रेनों स्लीपर ट्रेनों में कोचों की संख्या को 50 फीसदी कर दिया है.