Indian Railways: रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ बहुत जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए गांव जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुछ ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके अलावा, सादुलपुर-हिसार रेल सेक्शन पर झुंपा और सूरतपुरा रेलवे स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग के काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की है.

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेनों की डिटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दिल्ली से हिसार के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04351, दिल्ली- हिसार ट्रेन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और 27 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सादुलपुर रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. ये ट्रेन सादुलपुर से हिसार रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

2. हिसार से रेवाड़ी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04368, हिसार- रेवाड़ी ट्रेन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और 27 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक हिसार के बजाय सादुलपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन हिसार से सादुलपुर रेलवे स्टेशन के मध्य आंशिक रुप से रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाएगी उत्तर मध्य रेलवे

1. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और कोलकाता के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22198 और 22197, झांसी से 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक और कोलकाता से 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 1 एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच के साथ चलाई जाएगी.

2. कानपुर सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12033 और 12034, शताब्दी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को 1 एक्स्ट्रा एसी चेयरकार के साथ चलाई जाएगी.

3. आनंद विहार और प्रयागराज के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22437 और 22438, हमसफर एक्सप्रेस प्रयागराज से 26 अक्टूबर और आनंद विहार से 28 अक्टूबर को 1 एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी कोच के साथ चलाई जाएगी.

4. नई दिल्ली और प्रयागराज के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12275 और 12276, हमसफर एक्सप्रेस प्रयागराज से 27 अक्टूबर और नई दिल्ली से 28 अक्टूबर को 1 एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी कोच के साथ चलाई जाएगी.

अपनी यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेल यात्री, भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी ट्रेन का स्टेटस, रूट, शेड्यूल, टाइमिंग, डिब्बों की जानकारी, स्पेशल ट्रेनों की जानकारी, रद्द की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी, आंशिक रूप से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं.