नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, सिर्फ 1 स्टेशन से पकड़े गए 295 यात्री, रेलवे ने वसूला भारी जुर्माना
Indian Railways: भारतीय रेल वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे यात्रियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती रहती है जो ट्रेनों में बिना टिकट या इनवैलिड टिकट के साथ यात्रा करते हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज रेल मंडल (Prayagraj Rail Division) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया.
Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिन-रात काम कर रही है. हालांकि, कुछ यात्रियों की वजह से रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इतना ही नहीं, ऐसे यात्रियों की वजह से उस ट्रेन में यात्रा करने वाले बाकी यात्रियों को भी कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, भारतीय रेल वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे यात्रियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती रहती है जो ट्रेनों में बिना टिकट या इनवैलिड टिकट के साथ यात्रा करते हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज रेल मंडल (Prayagraj Rail Division) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान
प्रयागराज रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कानपुर) के नेतृत्व में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 11 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से रात 20.00 बजे तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में कानपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई. इस अभियान में रेलवे के अधिकारियों ने 146 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, जिनसे जुर्माना के रूप में 96,485 रुपये की वसूली की गई.
कुल 295 यात्रियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
प्रयागराज रेल मंडल ने बताया कि अन्य मामलों में भी 149 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 50,900 रुपये वसूल किए गए. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को चलाए गए इस अभियान में कुल 20 ट्रेनों की चेकिंग की गई. इस दौरान बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्रा करने वाले कुल 295 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और जुर्माने के रूप में कुल 1,47,385 रुपये वसूल किए गए.
चेकिंग अभियान में इन ट्रेनों में की गई यात्रियों की चेकिंग
20104, 12419, 15205, 11109, 12180, 12323, 15004, 14123, 11124, 12506, 15483, 04188, 04187, 04192, 15484, 11080, 12591, 12312, 12488, 12876
भारतीय रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैलिड टिकट के साथ ही ट्रेनों में यात्रा करें. रेलवे ने कहा है कि बिना टिकट या इनवैलिड टिकट के साथ यात्रा करने की वजह से लोगों को सफर में असविधाओं का सामना करना पड़ता है.