पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन पर लोहता बाईपास लाइन के प्री-नान इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग के काम के दिनों में बदलाव किया गया है. नई व्यवस्था के तहत इंटरलॉकिंग का काम 03 दिसम्बर, 2019 की बजाए 05 दिसम्बर, 2019 से शुरू किया जाएगा. इस काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.  

 
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
 
  • ट्रेन नम्बर 55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 07 दिसम्बर,2019 तक कैंसिल रहेगी.  
  • ट्रेन नम्बर 55128/55127 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 07 दिसम्बर,2019 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 63229/63230 बक्सर-मंडुवाडीह-बक्सर मेमू गाड़ी 07 दिसम्बर,2019 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी 05 और 06 दिसम्बर,2019 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 06 दिसम्बर,2019 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 15125/15126 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 05 और 06 दिसम्बर,2019 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 75106/75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी 05 और 06 दिसम्बर,2019 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 05 और 06 दिसम्बर,2019 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 07 दिसम्बर, 2019 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नम्बर 08 दिसम्बर,2019 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  •  
इन ट्रेनों का रूट बदला
 
  • 03, 04, 06 औ 07 दिसम्बर, 2019 को 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी हो कर चलाई जाएगी.
  • 05 दिसम्बर,2019 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 05 दिसम्बर,2019 तक सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस इलाहाबाद छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन के रास्ते चलाई जायेगी.  
  • 03 से 06 दिसम्बर,2019 तक दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जं0-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी.  
  • 03 से 06 दिसम्बर,2019 तक सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी.  
  • 03 से 05 दिसम्बर,2019 तक आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी.
  • 05 दिसम्बर,2019 को दरभंगा से चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 03 दिसम्बर,2019 को पटना से चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जं0-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलेगी.
  • 05 दिसम्बर,2019 को रांची से चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जं0-इलाहाबाद छिवकी के रास्ते चलेगी.