ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी! पैसेंजर पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने लिया एक्शन
Indian Railways: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक पैसेंजर्स के साथ मारपीट करने के आरोप में रेलवे ने प्रकाश नाम के एक TTE को निलंबित कर दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक TTE पैसेंजर्स के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक पैसेंजर TTE से हाथ जोड़कर ये कह रहा कि मुझे क्यों मार रहे हैं, मेरी कोई गलती नहीं है. लेकिन TTE देखते ही देखते उसपर थप्पड़ों की बारिश कर देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग TTE की इस हरकत के लिए उसे काफी भला-बुरा कह रहे हैं. लोगों के आक्रोश के बाद रेलवे ने भी आरोपी TTE पर कड़ा एक्शन लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15203) की है, जिसमें प्रकाश नाम के TTE के लोगों के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत है. गोरखपुर से लखनऊ रूट पर जा रही इस ट्रेन में ये TTE लोअर बर्थ पर बैठे एक पैसेंजर के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है लोअर बर्थ पर बैठे एक व्यक्ति को टीटीई थप्पड़ मार रहा है. अपने बचाव में पैसेंजर ने कहा कि मुझे क्यो मार रहे हैं, छोड़ दीजिए, मेरी कोई गलती नहीं है. इसके बावजूद टीटीई ने बिना रूके थप्पड़ों की बरसात कर दी. आसपास के पैसेंजर भी टीटीई से ऐसा नहीं करने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं. साइड अपर बर्थ पर बैठे एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद से ये सोशल मीडिया पर वायरल है.
आरोपी टीटीई हुआ सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने टीटीई को जमकर खरी खोटी सुनाई. लोगों ने TTE के व्यवहार को अमानवीय बताते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए रेलवे ने आरोपी टीटीई को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते TTE को निलंबित कर दिया गया है.
नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि हमें भी घटना का वीडियो मिला है. फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.