गर्मी की छुट्टियों में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया खास इंतजाम, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, चेक करें शेड्यूल
Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में लोगों को आसानी से घर पहुंचाने के लिए रेलवे कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
Indian Railways Summer Special Trains: त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में ट्रेन में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को कंफर्म सीट पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए बड़ा जिम्मा उठाया है. गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने ट्वीट कर बताया कि ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिससे सभी पैसेंजर्स को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके.
इन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा
गाड़ी संख्या: 01101/01102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 02 एवं 06 मई, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और 03 एवं 07 मई, 2023 को बनारस से 02 फेरों के लिए किया जायेगा.
गाड़ी संख्या: 01103/01104 लोकमान्य तिलक (ट)-बनारस-लोकमान्य तिलक (ट) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 06 जून,2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक (ट) से तथा 07 जून,2023 बुधवार को बनारस से 01 फेरे के लिए किया जायेगा.
गाड़ी संख्या: 05271/05272 मुजफ्फरपुर जंक्शन- यशवंतपुर जंक्शन साप्तहिक स्पेशल गाड़ी का संचालन 5 मई से 26 मई, 2023 को मुजफ्फर जंक्शन से और 8 मई से 29 मई, 2023 तक यशवंतपुर जंक्शन से चलेगी.
गाड़ी संख्या: 07230/07229 गुंटूर-बनारस-गुंटूर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 22, 29 अप्रैल एवं 06 मई, 2023 को गुंटूर से और 24 अप्रैल, 01, 08 मई, 2023 को बनारस से 03 फेरों के लिये किया जायेगा.
गाड़ी संख्या: 01115 /01116 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर विशेष रेलगाड़ी के संचालन 25 अप्रैल से 20 जून, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और 27 अप्रैल से 22 जून तक प्रत्येक गुरुवार गोरखपुर से किया जाएगा.
गाड़ी संख्या: 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 27 अप्रैल से 29 जून,2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से और 28 अप्रैल से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें