भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने सोमवार 11. 5. 2020  को शाम 6 बजे से इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर आपको कन्फर्म टिकट मिल गई है तो इस बात का ध्यान रखें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सिर्फ  स्टेशन के चेम्‍सफोर्ड़ रोड स्थित पहाड़गंज साइड से ही इंट्री दी जाएगी. कंफर्म रिजर्व टिकट धारकों को भवभूती मार्ग पर स्थित मेरी गेट साइड से स्टेशन में इंट्री नहीं मिलेगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेशन में सिर्फ इन्हें इंट्री मिलेगी

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत जिन यात्रियों के पास कन्फर्म ई टिकट है उन्हें और वो जिस गाड़ी से आ रहे हैं उसके ड्राइवर को स्टेशन परिसर में इंट्री मिलेगी. घर से स्टेशन पहुंचने तक उनका ई टिकट ही पास के तौर पर काम करेगा.  

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रहे की रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जा रही है.  ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आप अकेले ही स्टेशन आएं.  अगर आपको छोड़ने के लिए कोई साथ ही स्टेशन आता है तो उसे स्टेशन में इंट्री नहीं मिलेगी.  

होगी थर्मल सक्रीनिंग

अगर आपको कन्फर्म टिकट मिल भी जाए तो ये मत समझिए की आपको ट्रेन में इंट्री की गारंटी मिल गई है. स्टेशन पर आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जब ये सुनिश्चित हो जाएगा कि आपमें कोरोना के कोई लक्ष्य नहीं हैं तो ही ही आपको ट्रेन में इंट्री दी जाएगी.  

खाने पीने के सामान का कर लें इंतजाम

गाड़ियों में पैंट्री कार नहीं लगाई जा रही है.  ऐसे में गाड़ी में कोई खाने पीने का सामान बेचने वाला नहीं आएगा.  ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने खाने पीने का सामान लेकर चलें.   ई कैटरिंग की सेवा भी फिलहाल बंद रहेगी.  irctc इस बात की व्यवस्था कर रहा है कि पेमेंट के आधार पर  यात्रियों को सीमित मात्रा में बोतल बंद पानी और कुछ खाने पीने का सामान उपलब्ध हो सके. टिकट बुक करते समय ही यात्रियों को ये जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गाड़ी में नहीं दी जाएगी चादर और कम्बल

यात्रियों को ट्रेन में न तो कम्बल दिया जाएगा और न ही चद्दर दी जाएगी.  गाड़ी का टिकट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी.