दशहरा से लेकर दिवाली तक नहीं होगी कंफर्म सीटों की कमी, रेलवे ने अभी से कर दिया इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Special Train List: त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 27 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
Special Train List: देश में लंबी दूरी के सफर के लिए रेलवे सबसे अच्छे साधनों में से एक है. भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों पैसेंजर्स ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में होली-दिवाली जैसे त्योहारों पर ट्रेन में पैसेंजर्स की भीड़ का बढ़ जाना एक बाद है. लेकिन वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स की आवश्यकता को देखते हुए 27 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. आइए देखते हैं इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
ये रही स्पेशल ट्रेनों
ट्रेन संख्या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल, जिसे पहले 30 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, जिसे पहले 29 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम (साप्ताहिक) स्पेशल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल जिसे पहले 25 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 25 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर - दहानू रोड (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल जिसे पहले 27 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09044 गोरखपुर - दहानू रोड स्पेशल जिसे पहले 28 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 2 सितंबर से 1 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09055/09056 बांद्रा टर्मिनस - उधना स्पेशल (सप्ताह में 5 दिन)
ट्रेन संख्या 09055 बांद्रा टर्मिनस - उधना स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09056 उधना - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09007/09008 वलसाड - भिवानी (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09007 वलसाड - भिवानी स्पेशल जिसे पहले 29 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 सितंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड स्पेशल जिसे पहले 30 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 6 सितंबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09436/09435 ओखा-गांधीग्राम (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09436 ओखा-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 25 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09435 गांधीग्राम-ओखा स्पेशल जिसे पहले 24 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 31 अगस्त से 30 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद - पटना स्पेशल जिसे पहले 25 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल जिसे पहले 27 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 सितंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत - सूबेदारगंज (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09117 सूरत - सूबेदारगंज स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज - सूरत स्पेशल जिसे पहले 28 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर - पटना (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर - पटना स्पेशल जिसे पहले 26 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09344 पटना - डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना - छपरा (साप्ताहिक) स्पेशल [अनारक्षित]
ट्रेन संख्या 09041 उधना - छपरा स्पेशल जिसे पहले 25 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है इसी तरह, ट्रेन संख्या 09042 छपरा-उधना स्पेशल जिसे पहले 26 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 2 सितंबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09145/09146 मुंबई सेंट्रल-बरौनी (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल जिसे पहले 26 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल जिसे पहले 29 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 10 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09049/09050 दादर-भुसावल (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09049 दादर - भुसावल स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09050 भुसावल-दादर स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09051/09052 दादर-भुसावल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09051 दादर-भुसावल स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 2 अक्टूबर से 1 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09045/09046 उधना - पटना (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09045 उधना - पटना स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09046 पटना - उधना स्पेशल जिसे पहले 28 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09057/09058 उधना - मंगलुरु (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09057 उधना - मंगलुरु स्पेशल जिसे पहले 30 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 नवंबर से 8 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरु - उधना स्पेशल जिसे पहले 31 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 नवंबर से 9 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09025/09026 वलसाड - दानापुर (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09025 वलसाड - दानापुर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09026 दानापुर - वलसाड स्पेशल जिसे पहले 1 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09111/09112 वडोदरा - गोरखपुर (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा - गोरखपुर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09112 गोरखपुर - वडोदरा स्पेशल जिसे पहले 2 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 9 अक्टूबर से 1 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09195/09196 वडोदरा - मऊ (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा - मऊ स्पेशल जिसे पहले 28 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09196 मऊ - वडोदरा स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद - दानापुर (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद - दानापुर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर - अहमदाबाद स्पेशल जिसे पहले 1 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट - महबूबनगर (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09575 राजकोट - महबूबनगर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09576 जिसे पहले 1 अक्टूबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 8 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09569/09570 राजकोट-बरौनी (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 6 अक्टूबर से उसे 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09405/09406 साबरमती-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-पटना स्पेशल जिसे पहले 24 सितंबर 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09406 पटना - साबरमती स्पेशल जिसे पहले 26 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 3 अक्टूबर से 2 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09557/09558 भावनगर – दिल्ली कैंट (साप्ताहिक) स्पेशल
ट्रेन संख्या 09557 भावनगर – दिल्ली कैंट स्पेशल जिसे पहले 27 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09558 दिल्ली कैंट - भावनगर स्पेशल जिसे पहले 28 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09211/09212 गांधीग्राम – बोटाद स्पेशल [अनारक्षित]
ट्रेन संख्या 09211 गांधीग्राम - बोटाद स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है इसी तरह, ट्रेन संख्या 09212 बोटाद-गांधीग्राम स्पेशल, जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09216/09215 भावनगर-गांधीग्राम स्पेशल [अनारक्षित]
ट्रेन संख्या 09216 भावनगर-गांधीग्राम स्पेशल, जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09215 गांधीग्राम-भावनगर स्पेशल, जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09530/09529 भावनगर-ढोला स्पेशल [अनारक्षित]
ट्रेन संख्या 09530 भावनगर-ढोला स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09529 ढोला-भावनगर स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 09313/09314 उज्जैन - भोपाल स्पेशल [अनारक्षित]
ट्रेन संख्या 09313 उज्जैन - भोपाल स्पेशल जिसे पहले 31 अगस्त, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 1 सितंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09314 भोपाल - उज्जैन स्पेशल जिसे पहले 1 सितंबर, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 2 सितंबर से 1 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है.
कैसे होगी बुकिंग?
ट्रेन संख्या 09207,09208, 09415, 09416, 09043, 09055, 09056, 09007, 09436, 09435, 09343, 09117, और 09493 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 18 अगस्त, 2024 से जबकि ट्रेन संख्या 09145, 09049, 09051, 09045, 09057, 09025, 09111, 09195, 09417, 09575, 09569, 09405 और 09557 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 20 अगस्त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
11:19 AM IST