अजमेर-शिरडी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! रेलवे के इस फैसले के बाद आसानी से मिलेगी कन्फर्म सीट
Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि सोलापुर, अजमेर, शिरडी जाने वाली ट्रेनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को काबू में रखने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
Special Trains: अजमेर और शिरडी जैसे धार्मिक जगहों पर जाने के लिए पूरे साल लोगों को भीड़ बनी रहती है. ऐसे में रेलवे भी अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को काबू में रखने के लिए रेलवे ने सोलापुर,अजमेर और साई नगर शिरडी - दहर का बालाजी के बीच चलने वाले स्पेशल वीकली ट्रेनों की संख्या में विस्तार करने का निर्णय लिया है. रेलवे ने बताया कि इन रूट्स पर स्पेशल वीकली ट्रेनों को अप्रैल से जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
- ट्रेन संख्या 09628 सोलापुर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 13.4.2023 से 15.06.2023 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09627 अजमेर-सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 12.4.2023 से 14.06.2023 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09740 वीकली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.4.2023 से 11.6.2023 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09739 वीकली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 14.4.2023 से 09.06.2023 तक चलेगी.
कहां होगी बुकिंग
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज, टाइमिंग और कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्पेशल गाड़ी संख्या 09628, 09627, 09740, 09739 के लिए स्पेशल चार्जेस पर बुकिंग 25 मार्च, 2023 से IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही IRCTC और रेलवे के सभी सेंटर्स पर इसकी बुकिंग की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें