Indian railways: भारतीय रेलवे ऐसे तो हर रोज औसतन 10 हजार से अधिक गाड़ियों को चलाती है. लेकिन इसमें कुछ ट्रेनें बहुत खास होती हैं. रेलवे इन ट्रेनों को हाई प्रायोरिटी पर चलाती है. ये ट्रेनें इतनी खास होती हैं कि अगर इनके रास्ते में कोई और ट्रेन आए तो रेलवे उसे रोककर इन ट्रेनों को आगे जाने का रास्ता देती है. इसमें से कुछ ट्रेनों को रेलवे किसी खास मकसद से चलाती है, वहीं कुछ ट्रेने सुपरफास्ट या एक्सप्रेस ट्रेनें होती है. आइए देखते हैं रेलवे किन ट्रेनों को कितनी प्राथमिकता देती है. 

ARME ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ARME यानी कि एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट ट्रेनों को रेलवे बिल्कुल हाई प्रायोरिटी पर चलाती है. इन ट्रेनों को किसी दुर्घटना या इमरजेंसी में चलाया जाता है, जिसमें राहत के लिए दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट होती हैं. इन गाड़ियों के आगे कोई भी ट्रेन हो, उन्हें रोककर इन AMRE ट्रेनों को रास्ता दिया जाता है, ताकि जल्दी से जल्दी लोगों को मेडिकल सहायता दी जा सके और घायल लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसके अलावा इन गाड़ियों को उन जगहों पर भी राहत सामग्री पहुंचाने के लिए चलाया जाता है, जहां सूखा पड़ा होता है.

राष्ट्रपति या VVIP ट्रेन

इन स्पेशल ट्रेनों को भारत के राष्ट्रपित और कुछ खास VVIP लोगों के लिए चलाया जाता है. इन ट्रेनों को राजधानी एक्सप्रेस या किसी अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक वरीयता दी जाती है. 

सबअर्बन ट्रेन

आमतौर पर किसी लोकल ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे कम इम्पॉर्टेंस दी जाती है, लेकिन पीक ऑवर्स या भीड़भाड़ के समय पर इन्हीं ट्रेनों को अन्य ट्रेनों से आगे निकलने की अनुमति दी जाती है. ऐसा उस शहर के निवासियों की सुविधा के लिए किया जाता है.

सुपरफास्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे में सुपरफास्ट ट्रेनों को उनकी गति, हाल्ट की संख्या और प्रायोरिटी क्रम के आधार पर विभिन्न प्रकार की ट्रेनों में बांटा गया है. सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे सबसे अधिक प्राथमिकता देती है. राजधानी एक्सप्रेस के बाद रेलवे शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस को प्राथमिकता मिलती है

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें वो लंबी दूरी की ट्रेनें होती हैं, जो देश के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ती हैं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें अपने रूट और चलने के समय में बहुत समान हैं, लेकिन स्टॉप की संख्या और चलने की स्पीड में कुछ अंतर होता है. इसलिए उपर बताए गए सुपरफास्ट ट्रेनों के बाद इन एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को प्राथमिकता मिलती है.

मिलिट्री स्पेशल ट्रेन

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि इन ट्रेनों का खासकर सैन्यकर्मियों के लिए चलाया जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सैनिकों को सीमाओं पर तैनाती के लिए इन ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें