अक्सर महिलाओं को भारतीय रेल (Indian railways) से अकेले सफर करना पड़ता है. रेलवे महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव उपाए करता है. रेल यात्रियों की सुरक्षा करना रेल सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की साझा जिम्मेदारी है. किसी भी तरह की इमरजेंसी या सुरक्षा संबंधित शिकायत के लिए यात्री रेल सुरक्षा बल (RPF) से संपर्क कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि महिला यात्री को यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर कोई भी परेशानी होती है तो 182 डायल करके या ट्विटर के माध्यम से भी शिकायत कर सकती हैं. डॉयल 182 हेल्पलाइन विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाई गई है. आरपीएफ को शिकायत के लिए ट्विटर अकाउंट की सूची: 

RPF उत्तर रेलवे- @NRRPF

RPF मध्य रेलवे- @rpfcr

RPF पूर्व मध्य रेलवे- @rpfecr

RPF पश्चिमी रेलवे- @rpfwr1

RPF दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- @rpfsecr

 

इसके अलाला अगर आपको रेलवे के टायलेट या कोच में साफ-सफाई से संबंधित कोई शिकायत है तो आप 138 पर फोन कर सकती हैं. भारतीय रेलवे ने 2018 को महिला सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया. इसके तहत भारतीय रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई उपाए किए गए. ट्रेन में, खासतौर से रात के समय, महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है, डिब्बों में पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को गुलाबी रंग देने का भी प्रस्ताव है, ताकि उन्हें दूर से ही पहचाना जा सके.

जी बिजनेस लाइव TV देखें :

 

इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने आईवाच रेलवे नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है. इसके जरिए आपातकालीन स्थिति में अपनी लोकेशन, वीडियो और फोटो भेजी जा सकती है. ये जानकारी मुंबई स्थित आरपीएफ के कंट्रोल रूप में तुरंत पहुचंती है. जहां तक हो सके एडवांस में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कीजिए.