Indian Railways: जुलाई की पहली तारीख देश के करोड़ों पैसेंजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. आज से ट्रेनों में सफर करना पैसेंजर्स के लिए सस्ता होने वाला है. दरअसल, रेलवे कोरोना काल में चल रही विशेष ट्रेनों का नंबर बदलकर उन्हें वापस से आम ट्रेनों की तरह ही चलाने वाली है. रेलवे के इस कदम से इन ट्रेनों के किराए में भी कमी आएगी. 

इन ट्रेनों का घटेगा किराया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ लखनऊ मंडल में ही ऐसी 24 ट्रेनें चल रही है, जिनका नंबर 1 जुलाई से बदल जाएगा और पैसेंजर्स को इन ट्रेनों में कम किराए का भुगतान करना होगा. अगर लखनऊ के साथ मुरादाबाद और अंबाला मंडल को भी शामिल कर लें, तो इसमें कुल 119 ट्रेनों के नंबर आज से बदल गए हैं. 

क्यों उठा रही है रेलवे ये कदम

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद कई गाड़ियों का नंबर बदलकर उन्हें स्पेशल गाड़ियों के जैसे चलाया जा रहा था. ऐसे ट्रेनों के नंबर 0 से शुरू होते हैं. इनका किराया भी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. हालांकि, अब इन ट्रेनों के नंबर को वापस से बदला जा रहा है. जिसके बाद ये ट्रेनें 1 जुलाई से पुराने नंबर के साथ ही चलेंगी और उनके किराए में भी कटौती की जाएगी. 

इन गाड़ियों का बदल गया नंबर

  • फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43
  • बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64203
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64204
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64211
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64212
  • कानपुर-लखनऊ मेमू 64214
  • अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215
  • लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216
  • उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255
  • शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281
  • उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253
  • लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254
  • लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331
  • बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332
  • लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337
  • शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338