रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रक्षाबंधन पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रीवा तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 10 अगस्त से चलाई जाएगी. इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है.

 
इस ट्रेन में होंगे 22 डिब्बे
हबीबगंज - रीवा स्पेशल ट्रेन कुल 22 डिब्बों की होगी. इसमें 17 डिब्बे स्लीपर के होंगे. ट्रेन में 04 एसएलआर डिब्बे लगाए गए हैं. इस ट्रेन में एक 3AC क्लास का डिब्बा भी होगा.
 
सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा किराया
इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेन की तुलना में अधिक किराया देना होगा. इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेन की तुलना में स्लीपर क्लास में लगभग 100 रुपये और 3AC क्लास में लगभग 275 रुपये अधिक रखा गया है.
 
 
 
जबलपुर से अटारी के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से अटारी के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह रेलगाड़ी 06 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 तक चलाई जाएगी. इस विशेष ट्रेन को 06 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक हर मंगलवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 08 बजे चलाया जाएगा. यह ट्रेन रात 11.45 बजे अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 07 अगस्त 2019 से 01 जनवरी 2020 के बीच हर बुधवार को अटारी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे चलेगी. यह रेलगाड़ी अगले दिन शाम 5.20 बजे बजे जबलपुर पहुंचेगी.