अकेले सफर कर रही लड़की की सीट पर भीड़ ने किया कब्जा, यहां शिकायत करते ही रेलवे ने 20 मिनट में खाली कराई सीट
RailMadad: अयोध्या से बनारस जा रही एक अकेली लड़की की सीट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया. हालांकि, रेलवे ने 20 मिनट के अंदर लड़की को उसकी सीट दिला दी. जानें कैसे.
RailMadad: ट्रेन से सफर करते समय भीड़ की समस्या एक बहुत आम बात है. जनरल कोच से सफर करते समय कई बार तीन लोगों के बैठने की जगह 5-6 लोग तक बैठ के सफर करते हैं. फेस्टिवल्स और छुट्टियों के सीजन में तो ये भीड़ और भी अधिक बढ़ जाती है. लेकिन क्या हो अगर आपने समय से अपनी सीट के लिए रिजर्वेशन कराया हो और आपको ही सीट पर बैठने की जगह न मिले. जी हां, अयोध्या से बनारस जा रही एक अकेली लड़की के साथ रविवार को कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि, रेलवे ने इस लड़की की पूरी मदद करते हुए 20 मिनट के अंदर ही उसे उसकी सीट दिला दी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर की शिकायत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Avoid_potato नाम के यूजर ने बताया कि उसकी छोटी बहन पहली बार ट्रेन से अकेले यात्रा कर रही है. पैसेंजर अयोध्या से बनारस के बीच 18 फरवरी को सफर कर रही थी. यूजर ने कहा कि आखिरी समय में कंफर्म टिकट लेकर पैसेंजर जब स्टेशन पहुंची चो ट्रेन पहले से 3 घंटे लेट थी. इसके बाद जब मुश्किल से अपने सीट पर पहुंची तो वह खाली नहीं थी. वहां पहले से एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ बैठा हुआ था.
I contacted railmadad(139) and RPF went there and gave her the seat,within 20 minutes.
— Potato!🚩 (@Avoid_potato) February 18, 2024
Now she is with me,safely!!
Thanks #IndianRailways #railmadad@RailMinIndia https://t.co/wKkJ45bRzG
पैसेंजर को नहीं मिली उसकी कंफर्म बर्थ
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके बाद जब पैसेंजर ने वहां से उठने के लिए कहा तो वह व्यक्ति लड़की पर ही चिल्लाने लगा. X यूजर ने बताया कि उसकी बहन को प्रैक्टिल परीक्षा देने जाना था, इसलिए इमरजेंजी में अकेले ट्रेन से सफर कर रही थी.
X यूजर ने कहा, "सबसे बुरी बात ये है कि मैं यहां से कुछ नहीं कर सकती. मुझे चिंता हो रही है. मेरी छोटी बहन के तबीयत ठीक नहीं है और उस व्यक्ति ने मेरी बहन को 3 अन्य पैसेंजर्स के साथ ऊपर की बर्थ पर बैठा दिया है. "
रेलवे ने 20 मिनट में खाली कराई सीट
हालांकि, रेलवे ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की को उसी सीट दिला दी. X यूजर ने आगे बताया कि उसने अपनी बहन के लिए रेलमदद (139) से हेल्प मांगी थी, जिसके 20 मिनट के अंदर RPF ने लड़की की सीट पर पहुंचकर उसे उसकी बर्थ दिलाई. लड़की ने इसके लिए रेलवे को धन्यवाद दिया.
05:31 PM IST