Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके साथ ही ये पूरे देश में लोगों को आसानी से एक जगह  से दूसरी जगह जाने में मदद करती है. हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसी भारतीय रेलवे ने देश के शहीदों को मान देने के लिए एक अनोखी पहल की है. रेलवे ने गुरुवार को बताया कि Indian Railway ने देश की सेवा में अपने प्राण तक न्योक्षावर करने वाले शहीदों को याद करने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रेलवे अपने डीजल इंजनों का नाम उन शहीदों के ऊपर रखेगी. इसके लिए रेलवे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

शहीदों को रेलवे का सलाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार को बताया कि रेलवे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रेन के लोकोमोटिव डीजल इंजनों का नाम इन जाबांज शहीदों के ऊपर रखेगा. इसके लिए रेलवे एक वीडियो और फोटो भी शेयर किया है, जिसमें नए चमचमाते इंजन पर शहीदों का नाम लिखा गया है.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय रेलवे अपने शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. नॉर्दर्न रेलवे ने अपने डीजल लोकोमोटिव इंजनों के नाम हमारे बहादुर नायकों के नाम पर रखा है. Indian Railways देश के लिए उनके असाधारण नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है."

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें