महाराष्ट्र, राजस्थान के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन शहरों के बीच शुरू हुई नई ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, किराया सबकुछ
Pune-Bikaner New Train Launch: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को पुणे से बीकानेर के बीच एक नई वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को लॉन्च किया.
Pune-Bikaner New Train Launch: भारतीय रेलवे बड़ी तेजी से देश के हर हिस्से तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इस सिलसिले में रेलवे लगातार नई ट्रेनों और सर्विस को शुरू कर रही है. ऐसे में राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को पुणे से बीकानेर के बीच एक नई वीकली ट्रेन (Pune-Bikaner Superfast Express Train) को लॉन्च किया.
रेलमंत्री वैष्णव ने लॉन्च की ट्रेन
पुणे बीकानेर के बीच चलने वाली इस नई ट्रेन (01147) को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को रात 8.10 बजे पुणे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन अगले दिन 20.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुणे जंक्शन से पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/ND15MvkmGr
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 30, 2023
पुणे-बीकानेर नई ट्रेन का पूरा शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 20476 - पुणे से हर मंगलवार को रात 20.10 बजे निकलकर अगले दिन 20.45 पर बीकानेर पहुंचती है.
- गाड़ी संख्या 20475 - बीकानेर से हर सोमवार को सुबह 7,10 बजे निकलकर अगले दिन 7.35 बजे पुणे पहुंचती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर पुणे रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ दिखा जबरदस्त उत्साह। pic.twitter.com/BVUOLUlXok
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 30, 2023
किन स्टेशन पर रूकती है ट्रेन
पुणे-बीकानेर के बीच चलने वाली ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, भिवंडी, वसई, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली, लूनी, जोधपुर, गोरान, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा के बीच रूकेगी.
इस वीकली ट्रेन में 2 एसी- 2 टियर, 5 एसी- 3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी एवं 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे हैं.
कितना है किराया
पुणे बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में पैसेंजर्स को स्लीपर क्लास में ₹615, 3AC में ₹1610 और 2AC में ₹2305 किराया देना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:17 PM IST