Indian Railways Special Train: रेलवे ने महापरिनिर्वाण दिवस (mahaparinirvan diwas) के मौके पर कई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. हर साल 6 दिसंबर को डॉ. बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस (mahaparinirvan diwas) के रूप में मनाई जाती है. हर साल पूरे महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों से हजारों लोग यहां बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं. अतिरिक्त भीड़ देखते हुए मध्य रेलवे ने (Central Railway) कई रूट्स पर 14 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया  है.

14 अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 14 अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि नागपुर-मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन नं. 01262 चलाई जाएगी.  यह ट्रेन नागपुर से 4.12.2023 को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन नं. 01264 - 5.12.2023 को सुबह 08.00 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इस रुट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन विशेष ट्रेन संख्या 01266- यह 5.12.2023 को 15.50 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इश ट्रेन का स्टॉप नागपुर, अजानी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, जालंब, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कसारा, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई. ट्रेन में 16 कोच होंगे ट्रेन नंबर 01262 में 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे और ट्रेन संख्या 01264 और 01266 में 12 साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे. मुंबई/दादर से सेवाग्राम/अजनी/नागपुर अनारक्षित स्पेशल (6 राउंड) चलेगी. स्पेशल ट्रेन नं. 01249 - 6.12.2023 को 16.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे अजानी पहुंचेगी. यहां चेक करें टाइमिंग स्पेशल ट्रेन नं. 01251- 6.12.2023 को 18.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे सेवाग्राम पहुंचेगी. विशेष ट्रेन सं. 01253-7.12.2023 को (6/7.12.2023 की मध्यरात्रि) दादर से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजानी पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन नं. 01255-यह 7.12.2023 को 12.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.00 बजे नागपुर पहुंचेगी.स्पेशल कार नं. 01257- यह 8.12.2023 को 18.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. 2 राउंड चलाई जाएगी ट्रेन विशेष ट्रेन सं. 01259-यह 8.12.2023 (7/812.2023 की मध्यरात्रि) को 00.40 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजानी पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई, दादर, कल्याण, कसारा, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जालंब, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम, अजनी और नागपुर होगा. ट्रेन संख्या 01249, 01255, 01257 और 01259 में 16 साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे और ट्रेन संख्या 01251 और 01253- 12 साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे. यह ट्रेन कलबुर्गी-मुंबई अनारक्षित स्पेशल 2 राउंड चलेंगी. इस ट्रेन में होंगे 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी डब्बे स्पेशल ट्रेन नं. 01245- कलबुर्गी से यह 5.12.2023 को 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. विशेष ट्रेन सं. 01246- यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 7.12.2023 को 00.25 बजे (6/7.12.2023 की मध्यरात्रि) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.30 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी.इस ट्रेन का स्टॉप कलबुर्गी, गंगापुर रोड, अक्कलकोट रोड, सोलापुर, कुर्दुवाड़ी, दौंड, पुणे, लोनावला, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई होगा. इसमें 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी डब्बे होंगे. इस ट्रेन में 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे सोलापुर-मुंबई अनारक्षित स्पेशल ट्र्न 2 राउंड चलेगी.  स्पेशल ट्रेन नं. 01247- यह 5.12.2023 को 22.20 बजे सोलापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन नं. 01248- यह 7.12.2023 (6/7.2023 की मध्यरात्रि) को 00.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.00 बजे सोलापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज सोलापुर, कुर्दुवाड़ी, दौंड, पुणे, लोनावला, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई होगा. इसमें 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे. इस ट्रेन में 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे स्पेशल ट्रेन नं. 02040-अजनी-मुंबई वन-वे अनारक्षित स्पेशल 1 राउंड चलेंगी. यह अजानी से डीटी. यह 7.12.2023 को 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज अजानी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई होगा. इसमें 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बे होंगे.