भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER जोन के स्टेशन गोमती नगर पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
 
08.01.2020 से 13.01.2020 तक ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
  • ट्रेन 64232/64234 लखनऊ जंग्शन -बाराबंकी जंग्शन एमईएमयू
  • ट्रेन 64271 बाराबंकी-ऐशबाग एमईएमयू
  • ट्रेन 64273 बाराबंकी-लखनऊ जंग्शन एमईएमयू
12.01.2020 को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
  • ट्रेन 64252 कानपुर-लखनऊ जंग्शन एमईएमयू
  • ट्रेन 64274 लखनऊ जंग्शन -बाराबंकी एमईएमयू
  • ट्रेन 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंग्शन एमईएमयू
  • ट्रेन 64257 लखनऊ जंग्शन-छपरा एमईएमयू
 
इन ट्रेनों का रूट बदला
  • 10, 11 और 12.01.2020 को चलने वाली 12542 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रूट से चलाया जाएगा.
  • 11.01.2020 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रास्ते चलाया जाएगा
  • 11.01.2020 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रूट से चलाया जाएगा
  • 13.01.2020 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रूट से चलाया जाएगा
  • 11.01.2020 और 12.01.2020 को चलने वाली 18191 छपरा-फरुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रूट से चलाया जाएगा
  • 12.01.2020 को चलने वाली 18192 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस को मानकनगर-लखनऊ (N.R)- मल्हौर के रूट से चलाया जाएगा
 
इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
  • 11.01.2020 को ट्रेन नम्बर 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने समय से 40 मिनट की देरी से चलेगी.
  • 13.01.2020 को ट्रेन नम्बर 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने समय से 60 मिनट की देरी से चलेगी.
  • 13.01.2020 को ट्रेन नम्बर 12532 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने समय से 60 मिनट की देरी से चलेगी.