गुजरात, महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! अगले दो दिन वंदे भारत सहित इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, देखें डीटेल्स
Train Cancel List: मरम्मत के काम के चलते गुजरात और महाराष्ट्र के बीच अगले दो दिन तक कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल रहने वाली हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Train Cancel List: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. हर दिन औसतन 10 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी बहुत ही अहम होती है. आपको बता दें कि गुजरात और महाराष्ट्र जानें वाली कुछ ट्रेनें अगले दो दिन मरम्मत के काम के चलते आंशिक रूप से कैंसिल रहेंगी. यहां देखिए कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
वेस्टर्न रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने बताया कि वरेदिया और नबीपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 514 के मरम्मत के काम के लिए साढ़े चार घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाएगा. यह ब्लॉक रविवार, 11 जून, 2023 को अप और डाउन लाइनों पर 12.30 बजे से सोमवार, 12 जून, 2023 को 10.25 बजे से लिया जाएगा.इस ब्लॉक के कारण वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल और रेगुलेट किया जाएगा.
Few WR trains will be affected due to a Block being undertaken btwn Varediya – Nabipur stns for strengthening work on Bridge No. 514
— Western Railway (@WesternRly) June 10, 2023
The four & half hrs block will be from 12.30 hrs on Sunday, 11th June, 2023 & from 10.25 hrs on Monday, 12th June, 2023@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/BpgxvO3eTo
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस, 12 जून, 2023 को भरूच से अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल, 11 और 12 जून, 2023 को भरूच और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल, 11 और 12 जून, 2023 को वडोदरा और भरूच के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस, 12 जून, 2023 को अहमदाबाद और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11 जून, 2023 को 00.30 को रेगुलेट होंगी.
- गाड़ी संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस, 11 जून, 2023 को 00.35 पर रेगुलेट होंगी.
- गाड़ी संख्या 12656 पुरुची थलईवर एमजीआर सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस. 11 जून, 2023 को 00.20 पर रेगुलेट होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:32 PM IST