भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद कर रहा है. रेलवे एक तरफ जहां माल गाड़ियों के जरिए देश भर में अनाज और बाकी जरूरत का सामान पहुंचाने का सामान पहुंचा रहा है वहीं रेलवे ने अब जरूरतमंद लोगों के लिए अपने बेसकिचन खोल दिए  हैं .आई.आर.सी.टी.सी. (irctc) की स्वच्छ रसोई में खाना तैयार किया जा रहा है और इसे मुफ्त में जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है. बेसकिचन में खाना तैयार करने में भी यहां के कर्मचारी सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पूरा ध्यान रख रहे हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने यहां बांटा खाना

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में, 28 मार्च 2020 को, दिल्ली मंडल के आर.पी.एफ. कर्मियों द्वारा नई दिल्ली, निजामुद्दीन और शकूरबस्ती रेलवे स्टेशनों पर लगभग 2000 लोगों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया. रेलवे की ओर से लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

रेलवे ने बंद किए रिजर्वेशन काउंटर

रेलवे ने अपने रिजर्वेशन काउंटरों को बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे ने जोन को अधिकार दिए हैं कि बहुत जरूरी होने पर कुछ टिकट काउंटर खोल सकते हैं.  रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए irctc की वेबसाइट irctc.co.in के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं.  रेलवे के नियमों कें मुताबिक यात्री अगले तीन महीने के लिए एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं.  

 

ट्रेनों को पहले ही कैंसिल किया गया  

रेलवे ने स्टेशनों और कार्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कमी की है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है. रेलवे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए सभी यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है. साथ ही यात्रियों के लिए रिफंड नियमों में छूट देते हुए 21 जून तक रिफंड देने की बात कही है.