टिकट खिड़कियों की लंबी लाइन में लगकर टिकट खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. त्योहारी सीजन में इंडियन रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है. अब पूरे भारत में आसानी से यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे. उन्हें लंबी लाइन में लगकर खिड़की से खरीदने की जरूरत नहीं होगी. अभी तक सिर्फ रिजर्वेशन के टिकट बुक कराए जाते थे. लेकिन, अब यात्री जनरल टिकट भी इससे खरीदे जा सकते हैं. अब तक ये टिकट सिर्फ रेलवे के टिकट काउंटर पर ही मिलते थे. इसके लिए रेलवे का ऐप UTS जल्द ही पूरे भारत में काम करने लगेगा. दिवाली से ठीक पहले यात्रियों के लिए 1 नवंबर से यह सुविधा शुरू हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल टिकट भी होंगे बुक

अब यात्री अनरिजर्व टिकट यानी जनरल टिकट को रेलवे के UTS ऐप, UTS मोबाइल टिकट वेबसाइट और IRCTC की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. 1 नवंबर से यात्रियों के लिए यह सुविधा पूरे देश में शुरू होने वाली है. यही नहीं, टिकट खरीदने के अलावा यात्रियों को ट्रेन का समय और उसके स्टेटस की जानकारी भी मिलेगी. अभी तक रेलवे की UTS ऐप कुछ ही जोन में काम करती थी. खासकर मुंबई में यह लोकल ट्रेन के लिए टिकट बुक करने का अच्छा साधन है. लेकिन, अब रेलवे इसे सभी जोन में शुरू करने जा रहा है. 

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें UTS ऐप

रेलवे की यूटीएस ऐप को यात्री प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डेस्कटॉप से utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट या IRCTC की वेबसाइट से भी टिकट बुक करने की सुविधा होगी. सेंटर फॉर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम ने इस ऐप को डिजाइन किया है. सिर्फ मुंबई में ही इसके 2 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. 

कैसे काम करती है ऐप

UTS ऐप डाउनलोड करने के बाद यात्री को इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, नाम, शहर, ट्रेन का टाइप, क्लास और कौन सा टिकट चाहिए, यह जानकारी भरनी होंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप में एक रेलवे वॉलेट बन जाएगा. इसके बाद आप इसमें वॉलेट मनी लोड करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं. यही नहीं इस ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है. 

जरूर रखें ध्यान

यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यात्रा के दिन ही टिकट की बुकिंग हो सकेगी. एडवांस में बुकिंग नहीं कराई जा सकती. अभी तक रिजर्वेशन वाले टिकट महीनों पहले तक बुक हो जाते हैं. लेकिन, जनरल टिकट को यात्रा के दिन ही बुक किया जा सकता है. टिकट बुक करने के लिए यात्री और स्टेशन के बीच 90 मीटर से ज्यादा दूरी नहीं होनी चाहिए. 90 मीटर से ज्यादा दूरी होने पर ऐप काम नहीं करेगा.

पेपरलेस होगी यात्रा

ऐप के इस्तेमाल से यात्रियों को टिकट की लाइन से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही यात्रा भी पेपरलेस होगी. हालांकि, पेपर टिकट का भी विकल्प होगा. पेपरलेस टिकट आपके मोबाइल में ही होगा. वहीं, पेपर टिकट को  यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से ATVM मशीन के जरिए लिया जा सकता है. हालांकि, टिकट बुकिंग के दौरान ही यह विकल्प चुनना होगा.

 

मंथली पास भी बनेगा

जनरल टिकट की बुकिंग के अलावा यात्री अपना मंथली पास भी UTS ऐप के जरिए बना सकते हैं. रेलवे ने अभी तक यह सुविधा सिर्फ 15 जोन में शुरू की थी. लेकिन, इसकी सफलता को देखते हुए इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है. सबसे पहले मुंबई में UTS ऐप को शुरू किया था. इसके बाद दिल्ली और फिर चेन्नई में इसे टेस्ट किया गया. ऐप से यात्री सिर्फ 4 टिकट ही खरीद सकते हैं.