Indian Railways Festival Special Trains: परिवार के साथ दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए ट्रेन के जरिए घर जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त बुकिंग चल रही है, जिसकी वजह से लगभग सभी रेगुलर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो गई है और यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में रखा जा रहा है. हालांकि, यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर रेलवे ने भी 18 जोड़ी यानी कुल 36 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. बताते चलें कि उत्तर रेलवे ने इससे पहले भी कई त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.

दिल्ली से चलकर यूपी होते हुए बिहार जाएंगी ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर तक चलाई जाएंगी ताकि दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों को कवर किया जा सके और लोग अपने घर जाकर त्योहार मनाने के बाद आराम से वापस भी आ जाएं. इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से चलकर यूपी के तमाम छोटे-बड़े शबर, कस्बे और जिलों से होते हुए बिहार के अलग-अलग जगहों को कनेक्ट करेंगी. जबकि कुछ ट्रेनें महाराष्ट्र और बिहार के बीच भी चलाई जाएंगी. 

कहां से कहां तक के लिए चलाई जाएंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेनें चंडीगढ़ से गोरखपुर, नई दिल्ली से गया, आनंद विहार से छपरा, आनंद विहार से गोरखपुर, जम्मू तवी से बरौनी, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार से सहरसा, नई दिल्ली से दरभंगा, आनंद विहार से जयनगर, दिल्ली जंक्शन से पटना, आनंद विहार से भागलपुर, अमृतसर से पटना, आनंद विहार से जोगबनी, दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दादर से बलिया, दादर से गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलाई जाएंगी.