Indian Railways: अगर आपकी ट्रेन से हरियाणा से होकर गुजरती है तो ये आपके लिए एक बहुत जरूरी खबर है. भारतीय रेल का उत्तर रेलवे (Northern Railway) जोन दिल्ली मण्डल के दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेक्शन पर स्थित गढ़ी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाएगा. इस काम की वजह से यहां ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसकी वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है, इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया जाएगा.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीलेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 04989, दिल्ली से रेवाड़ी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रद्द रहेगी. 

2. गाड़ी संख्या- 04433, दिल्ली से रेवाड़ी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रद्द रहेगी. 

3. गाड़ी संख्या- 04434, रेवाड़ी से दिल्ली तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रद्द रहेगी. 

4. गाड़ी संख्या- 04470, दिल्ली से रेवाड़ी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रद्द रहेगी. 

5. गाड़ी संख्या- 04500, रेवाड़ी से दिल्ली तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स

1. मेरठ कैंट से श्रीगंगानगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन दिनांक 26 नवंबर को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से श्रीगंगानगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

2. श्रीगंगानगर से दिल्ली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन दिनांक 27 नवंबर, 2022 को श्रीगंगानगर के बजाय बठिण्डा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन श्रीगंगानगर और बठिण्डा के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

3. रेवाड़ी से मेरठ कैंट तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04435, रेवाडी-मेरठ कैंट ट्रेन दिनांक 26 नवंबर, 2022 को रेवाड़ी के बजाय नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन रेवाड़ी और नई दिल्ली स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.