Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा के लिए 12 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल लगातार नए-नए ऐलान कर रही है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 12 और त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने का ऐलान किया है.
Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल लगातार नए-नए ऐलान कर रही है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 12 और त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. मुंबई से बनारस, अहमदाबाद से पटना, गोरखपुर से अमृतसर और दिल्ली से छपरा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनें प्रमुख हैं. बताते चलें कि छठ महापर्व यूं तो देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में इस त्योहार का महत्व काफी ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ कई राज्यों के लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये 12 त्योहार स्पेशल ट्रेनें बांद्रा और जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल और बनारस, ओखा और दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद जंक्शन और पटना जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन और अमृतसर जंक्शन, छपरा जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलाई जाएंगी. दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों से सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को ही नहीं बल्कि कई राज्यों में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी.
ट्रेनों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 139 पर कॉल कर सकते हैं
बताते चलें कि भारतीय रेल त्योहारी सीजन की वजह से बढ़ रही यात्रियों की संख्या को संभालने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. भारतीय रेल यात्रियों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को भी बढ़ा रही है. देश में चलने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज और उसकी संरचना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी किसी ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.