Indian Railways: परिवार के साथ त्योहार मनाने का है प्लान, रेलवे ने किए पुख्ता इंतजाम, ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट
Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल 8 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. इनमें जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.
Indian Railways: त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में एक बार फिर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. घर से दूर रहने वाले लोग अपने-अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अभी से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर रहे हैं. भारतीय रेल की कोशिश है कि परिवार के साथ त्योहार मनाने जा रहे लोगों को यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही, पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसी सिलसिले में उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल 8 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है.
इन ट्रेनों की सेवाओं का किया जा रहा है विस्तार
1. जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09723, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 28 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है.
2. बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09724, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 29 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है.
3. ढेहर का बालाजी (जयपुर) से साईंनगर शिर्डी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09739, ढेहर का बालाजी-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 30 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है.
4. साईंनगर शिर्डी से ढेहर का बालाजी (जयपुर) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09740, साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 1 जनवरी, 2023 तक चलाने का फैसला किया गया है.
5. अजमेर से बांद्रा टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 25 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है.
6. बांद्रा टर्मिनस से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09622, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का अब 26 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
7. ढेहर का बालाजी (जयपुर) से तिरुपति तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09715, ढेहर का बालाजी - तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का अब 26 नवंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
8. तिरुपति से ढेहर का बालाजी (जयपुर) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09716, तिरुपति-ढेहर का बालाजी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का अब 29 नवंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव में किसी तरह का भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले जैसे ही रहेंगे.