Indian Railways: भारतीय रेल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ मालगाड़ियों (Goods Trains) के माध्यम से अपना माल भेजने वाले व्यापारियों की सुविधाओं का भी खास ध्यान रख रही है. व्यापारियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल सभी जरूरी कदम उठा रही है. व्यापारियों को माल की बुकिंग से लेकर परिवहन से जुड़ी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. लिहाजा, रेलवे पर यात्री आय बढ़ने के साथ ही माल परिवहन से होने वाले आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. माल यातायात में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप वर्तमान वित्त वर्ष में जुलाई, 2022 तक शुरुआती माल यातायात से 258 करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई है. ये आय पिछले साल की इसी अवधि के दौरान हुई 158 करोड़ रुपये की आय की तुलना में लगभग 64 प्रतिशत ज्यादा है.

व्यापारियों के लिए जनवरी में शुरू हुआ था ''फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल''

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय द्वारा व्यापारियों की सुविधा के लिए इस साल जनवरी से ''फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल'' की शुरुआत की गई थी, जो माल व्यापारियों को ''सिंगल विंडो सिस्टम'' की तर्ज पर माल परिवहन से संबंधित जानकारी प्रदान करता है. इसके बाद रेल प्रशासन ने जून, 2022 से ''ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम फॉर फ्रेट एण्ड चार्जेज'' की सफलतापूर्वक शुरुआत की थी. जिससे रजिस्ट्रेशन फीस, रेल भाड़ा एवं आय चार्जेज का भुगतान नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकता है तथा डिमाण्ड ड्राफ्ट बनवाने के लिए बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने होते.

पूर्वोत्तर रेलवे पर फर्मों को उपलब्ध कराए गए 3 गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल

पूर्वोत्तर रेलवे पर 3 गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल तैयार कर फर्मों को उपलब्ध कराया गया है. इसमें पहला गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल मेसर्स हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड साइडिंग है, जो गोरखपुर के नकहा जंगल में स्थित है. दूसरे का नाम मेसर्स अदानी एग्रो लाजिस्टिक (कन्नौज) लिमिटेड साइडिंग है, जो कन्नौज के जसोदा में है और तीसरा मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड साइडिंग है, जो गोरखपुर के सहजनवा में बनाया गया है. व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार का कार्य किया गया है, जिससे यहां आने वाले व्यापारियों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. इसके अलावा माल गाड़ियों की औसत गति में भी काफी सुधार किया गया है.